RANCHI (JHARKHAND): तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग स्थित वास्तु विहार कैंपस से पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर देर रात अफीम तस्करी की कोशिश कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से अफीम बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 16 जुलाई की रात करीब 11.20 बजे सूचना मिली कि दो व्यक्ति अफीम बेचने की फिराक में कैंपस में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल हरदाग पहुंची, जहां दो युवक पहले से एक मोटरसाइकिल पर बैठे मिले। पुलिस को देख वे भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।
खूंटी से लेकर आए थे अफीम
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कैलाश मुंडा तोरपा, खूंटी और सुगना मुंडा मुरही खूंटी के रूप में हुई है। जांच के दौरान केटीएम मोटरसाइकिल के हैंडल से 1.7 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अफीम को खूंटी से लेकर आए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इस मामले में धुर्वा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।