Home » RANCHI NEWS: पेट्रोल कांड में चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या बताया रांची पुलिस ने 

RANCHI NEWS: पेट्रोल कांड में चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या बताया रांची पुलिस ने 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: कांके क्षेत्र में 26 जुलाई को हुए पेट्रोल कांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस की विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने मामले में सोनाली राय के प्रेमी गणेश सिंह को गिरफ्तार किया है। इस पूरी साजिश में जेल में बंद भैरव सिंह की भी संलिप्तता सामने आई है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद गठित SIT ने अनुसंधान के माध्यम से इस घटना का पर्दाफाश किया। जांच के दौरान पता चला कि 23 जुलाई की रात सोनाली और गणेश एक होटल में ठहरे थे। जहां सोनाली के फोन से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर खुद ही धमकी भरे मैसेज भेजे गए, ताकि यह दिखाया जा सके कि वे किसी आपराधिक गिरोह के निशाने पर हैं।

इस योजना के तहत सोनाली के ऊपर जानबूझकर हानिकारक तरल पदार्थ फेंकवाया गया, ताकि अमन श्रीवास्तव गिरोह को फंसाया जा सके। यह सब चुटिया थाना में दर्ज मुकदमे से बचने और प्रतिद्वंदी गुट को कानूनी पचड़े में फंसाने की साजिश का हिस्सा था। गिरफ्तार आरोपी गणेश ने पूछताछ में कबूल किया कि जेल में बंद भैरव सिंह ने ही इस हमले की योजना बनाई थी और एक लड़के को भेजकर सोनाली पर तरल पदार्थ फेंकवाया। हमला होते ही सोनाली को पूर्व-निर्धारित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे यह पूरी घटना ‘साजिश के तहत स्टेज’ की गई प्रतीत होती है। फिलहाल सोनाली की भूमिका की भी जांच की जा रही है और तरल पदार्थ फेंकने वाले अपराधी की तलाश में छापेमारी जारी है।



Related Articles

Leave a Comment