Home » Ranchi Police Action : अमन साव गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा और गोली बरामद

Ranchi Police Action : अमन साव गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, पिस्टल, कट्टा और गोली बरामद

by Anand Mishra
Arresting jamshedpur chain snatcher
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने अमन साव गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती रात की गई, जिसमें तीन अपराधियों को हथियारों और गोलियों के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों में सिकिदरी थाना क्षेत्र के अजय सिंह, रातू थाना क्षेत्र के समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली, और मांडर थाना क्षेत्र के वसीम अंसारी शामिल हैं।

ये हुआ बरामद

पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो गोली, दो देशी कट्टे और एक बाइक बरामद की। यह गिरफ्तारी उस समय हुई, जब रांची पुलिस ने संगठित अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को जानकारी दी कि सात मार्च को कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा पर गोली चलाई गई थी, जिसके बाद इस गैंग के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। डीएसपी पांडेय ने बताया कि अजय सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली पर तीन से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। वसीम अंसारी के खिलाफ भी विभिन्न थानों में चार मामले दर्ज हैं।

Related Articles