रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने अमन साव गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती रात की गई, जिसमें तीन अपराधियों को हथियारों और गोलियों के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों में सिकिदरी थाना क्षेत्र के अजय सिंह, रातू थाना क्षेत्र के समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली, और मांडर थाना क्षेत्र के वसीम अंसारी शामिल हैं।
ये हुआ बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो गोली, दो देशी कट्टे और एक बाइक बरामद की। यह गिरफ्तारी उस समय हुई, जब रांची पुलिस ने संगठित अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को जानकारी दी कि सात मार्च को कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा पर गोली चलाई गई थी, जिसके बाद इस गैंग के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। डीएसपी पांडेय ने बताया कि अजय सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली पर तीन से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। वसीम अंसारी के खिलाफ भी विभिन्न थानों में चार मामले दर्ज हैं।

 
														
 
	