Home » RANCHI NEWS: रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, बम बनाने का सामान भी बरामद

RANCHI NEWS: रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, बम बनाने का सामान भी बरामद

by Vivek Sharma
CRIME
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अब्दुल रहीम और मोजिब अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इन अपराधियों ने अपने गिरोह के साथ मिलकर एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी के घर पर बम फेंककर डराने की कोशिश की।

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि कुल छह अपराधियों ने मिलकर रंगदारी और धमकी की साजिश रची थी। छापेमारी के दौरान दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े जबकि चार अन्य फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, बाइक, बम बनाने के डिब्बे, बारूद और अन्य सामग्री बरामद की गई है। खलारी डीएसपी ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।

READ ALSO: RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: आरएमसी में बैठक के बाद बोले अपर प्रशासक- अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, होल्डिंग टैक्स बकाएदारों पर होगी कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment