RANCHI: राजधानी रांची में रंगदारी मांगने का एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के एक रियल एस्टेट कारोबारी मयंक भूषण को राहुल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फोन कॉल और मैसेज के माध्यम से लगातार धमकियां दी गईं। आरोपी ने दो दिनों के भीतर गैंग के साथ सेटलमेंट करने का दबाव बनाया है। इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इससे वह और उनका परिवार भयभीत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कारोबारी ने तुरंत अरगोड़ा थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निकाली जा रही कॉल डिटेल्स
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉल डिटेल्स और मैसेज की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। शहर में बढ़ते रंगदारी और आपराधिक मामलों को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद रांची के कारोबारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

