RANCHI: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसा जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के क्रांति चौक सेक्टर-2 के पास हुआ था, जहां एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सड़क जाम के कारण इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

