Home » Ranchi All Churches Committee : रांची में ऑल चर्चेस कमेटी का मौन जुलूस, कृषि मंत्री भी छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी पर जताया विरोध

Ranchi All Churches Committee : रांची में ऑल चर्चेस कमेटी का मौन जुलूस, कृषि मंत्री भी छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी पर जताया विरोध

* छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी के विरोध में उठी आवाज

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को ऑल चर्चेस कमेटी (All Churches Committee) की ओर से एक शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हाल ही में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो धर्म बहनों (Nuns) की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित किया गया। इस जुलूस में राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल हुईं और उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की।

दुर्ग में ननों की की गिरफ्तारी एक साजिश व बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : शिल्पी नेहा तिर्की

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ईसाई समुदाय सदियों से समाज और गांव-घर में सेवा की भावना से कार्य करता आ रहा है। सेवा और सामाजिक कल्याण ही उनके धर्म की पहचान है। उन्होंने कहा कि दुर्ग में हाल में जो घटना घटी, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और साजिशन प्रतीत होती है। दो धर्म बहनों को सुनियोजित तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जो किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।

ईसाई समुदाय को निशाना बनाना उचित नहीं : मंत्री

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी रही। हालांकि जांच के बाद दोनों ही धर्म बहनें निर्दोष साबित हुईं और उन्हें रिहा कर दिया गया। कृषि मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सेवा ही ईसाई समुदाय का धर्म है और इस तरह उन्हें निशाना बनाना कहीं से भी उचित नहीं है।

Related Articles

Leave a Comment