RANCHI (JHARKHAND): मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबंसली स्थित गुलजार मोहल्ला में सोमवार देर शाम चाचकोपी निवासी बबलू नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। जानकारी के अनुसार बबलू रांची में काम कर वापस लौट रहा था। रांची-लोहरदगा ट्रेन से उतरने के बाद घर लौटते समय उसे गोली मारी गई। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बबलू पूर्व में बेड़ो थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड में जेल जा चुका है। आशंका है कि उसी पुराने हत्याकांड की रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
9