Home » अडानी पावर प्लांट जा रहे हाइवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अब तक पांच हाइवा को कर चुके हैं टारगेट…

अडानी पावर प्लांट जा रहे हाइवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अब तक पांच हाइवा को कर चुके हैं टारगेट…

लगातार हो रही इन आपराधिक घटनाओं के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह अपराधियों ने मगध कोल माइंस से अडानी पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रहे हाइवा पर अंधाधुंध फायरिंग की। यह घटना बसिया रेलवे ब्रिज के पास स्थित साईं कृपा कैंप के निकट हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अपराधियों ने करीब एक दर्जन से अधिक राउंड फायर किया।

पहुंची बालूमाथ थाने की पुलिस

गोलीबारी की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं। आगे की कार्रवाई चल रही है।

उग्रवादियों ने 19 नवंबर को जलाए थे पांच हाइवा

इस इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। 19 नवंबर को तुबेद कोल माइंस से कोयला ढुलाई में लगे पांच हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया था, जिससे 40 घंटे तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही थी। इसके बाद 24 नवंबर की सुबह भी तुबेद कोल माइंस से कोयला लेकर जा रहे एक अन्य हाइवा पर गोलीबारी की गई थी। इस घटना में एक हाइवा असंतुलित होकर पलट गया था और हाइवा का चालक विकास कुमार घायल हो गया था।

आपराधिक घटनाओं से इलाके में दहशत

लगातार हो रही इन आपराधिक घटनाओं के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद बार-बार गोलीबारी की घटनाओं से दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि पुलिस बीच-बीच में गश्त करती है लेकिन अपराधी तत्व वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Related Articles