RANCHI (JHARKHAND) : झारखंड की राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली पंडरा नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने जब नदी में शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है, ताकि मौत के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने और पहचान होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हादसा था, आत्महत्या या फिर कोई साजिश। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
RANCHI NEWS : पाली पंडरा नदी में अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
11