Jamshedpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की नई शराब नीति को लेकर मौजूदा हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने परोक्ष रूप से स्वीकार किया है कि हमारी सरकार द्वारा 2018 में बनाई गई शराब नीति राज्य और जनहित में ज्यादा बेहतर थी। रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार ने यह भी माना है कि 2018 की नीति लागू होने के बाद राज्य का शराब से मिलने वाला राजस्व दोगुना हो गया था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में शराब से 1082 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो 2019-20 में बढ़कर 2009 करोड़ रुपये हो गया।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की सभी नीतियां झारखंड के व्यापक हित और जनता की भलाई को ध्यान में रखकर बनाई जाती थीं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब सरकार की नीति स्पष्ट होती है, नेतृत्व मजबूत होता है और नीयत साफ होती है, तो उसका असर फैसलों में साफ झलकता है। लेकिन वर्तमान सरकार में इन चीजों की कमी साफ दिखती है।उन्होंने यह भी कहा कि आज की सरकार की नीतियों में न तो स्थिरता है और न ही जनहित की प्राथमिकता। केवल सत्ता की राजनीति को प्राथमिकता दी जा रही है।

