- 1600 बेड वाले रिम्स इनडोर क्षेत्र का होगा रिनोवेशन
रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पुनर्विकास और विस्तार की प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा की।
अधिकारियों को शीघ्र मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने रिम्स के सभी हॉस्टल्स और रेजिडेंशियल कंपलेक्स को व्यवस्थित रूप से एक जगह पर शिफ्ट करने, 1600 बेड वाले इनडोर क्षेत्र का रिनोवेशन और वाटर लॉगिंग की समस्या के समाधान के लिए सीलिंग कार्य करने की भी बात की।
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित 4 नए आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। रांची और डाल्टनगंज में इन हॉस्टल्स का निर्माण जल्द ही शुरू होगा और इसके लिए सभी जरूरी सुविधाओं जैसे बाउंड्री वॉल, सुरक्षा गार्ड, रसोई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों से वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी क्षेत्रों में बसे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मधुबन से पारसनाथ हिलटॉप तक सड़क पुनर्निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को शीघ्र सुलझाने का भी आदेश दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।