Home » Road accident : जमशेदपुर में जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा युवक हादसे में घायल, टीएमएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Road accident : जमशेदपुर में जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा युवक हादसे में घायल, टीएमएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग के पास बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे चली गई। इससे बाइक सवार आकाश मुखर्जी (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान टीएमएच अस्पताल में गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। आकाश मुखर्जी टेल्को स्थित एन-टाइप क्वार्टर संख्या 32 का रहने वाला था।

जन्म दिन की पार्टी से लौट रहा था युवक

बताया जा रहा है कि आकाश मुखर्जी अपने दोस्त अमनदीप सिंह के साथ बड़ाबांकी में जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था और देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ। दुर्घटना रात करीब 11:30 बजे हुरलुंग के पास हुई। परिजनों के अनुसार, जब देर रात तक आकाश घर नहीं लौटा और उसका फोन नहीं लगा, तो वे अमनदीप सिंह के घर पहुंचे। वहां से उन्हें पता चला कि आकाश का एक्सीडेंट हो गया है और उसे टीएमएच ले जाया गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। इस हादसे से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। संदीप मुखर्जी ने बताया कि आकाश उनका इकलौता बेटा था। संदीप मुखर्जी टेल्को के लिटिल फ्लावर स्कूल में शिक्षक हैं। आकाश मुखर्जी रांची में सेंट जेवियर्स में स्नातक की पढ़ाई खत्म करके पढ़ाई के लिए पुणे जाने वाला था।

Related Articles