Home » YouTube पर वीडियो देखकर बनाई योजना, pistol खरीदी, निशाना चूका और हो गया मर्डर

YouTube पर वीडियो देखकर बनाई योजना, pistol खरीदी, निशाना चूका और हो गया मर्डर

आरोपी छात्र स्कूल में सहपाठियों के उत्पीड़न का शिकार हो रहा था। छात्र ने यूट्यूब पर गुस्से और प्रतिशोध से जुड़े वीडियो देखे थे। इन वीडियो को देखकर बदला लेने की योजना बनाई।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक छात्र द्वारा बदला लेने के उद्देश्य से गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना 20 फरवरी को सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र में घटी, जब एक छात्र ने गुस्से में आकर अपने सहपाठी को गोली मार दी। हालांकि, गोली जिस छात्र को मारनी थी, वह निशाने पर नहीं आया और गोली दूसरे छात्र को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र से पूछताछ की और कई हैरान करने वाले खुलासे हुए।

कुंभ मेला से लौटकर की हत्या की योजना

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि वह पहले से ही अपने सहपाठियों द्वारा परेशान किया जा रहा था। यह परेशानियां स्कूल में हुईं शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के कारण थीं। बदले की भावना से प्रेरित होकर उसने हत्या की योजना बनाई। आरोपी छात्र ने कहा कि वह हाल ही में अपने परिवार के साथ प्रयागराज के महाकुंभ मेला गया था, जहां उसने गुस्से और प्रतिशोध से जुड़े यूट्यूब वीडियो देखे थे। इन वीडियो ने उसकी मानसिक स्थिति को और खराब कर दिया और उसे इस हिंसक कदम की ओर अग्रसर किया।

6 हजार में खरीदी पिस्टल

महाकुंभ से लौटते समय आरोपी की मुलाकात एक असमाजिक तत्व से हुई, जिसने उसे 6,000 रुपये में पिस्टल बेच दी। आरोपी छात्र ने यह पिस्टल अपने पास रखना शुरू कर दिया और योजना बनाई कि वह उन छात्रों से बदला लेगा जिन्होंने उसे परेशान किया था। इस बीच, वह परीक्षा के दौरान भी पिस्टल साथ लेकर जाता था। 19 और 20 फरवरी को परीक्षा के बाद भी उसे गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ा, जिससे वह और भी अधिक गुस्से में था।

निशाना चूकने के कारण हुआ मर्डर

20 फरवरी को जब आरोपी परीक्षा केंद्र से बाहर निकला, तो उसने देखा कि जिन छात्रों ने उसे परेशान किया था, वे ऑटो में सवार हो कर जा रहे थे। गुस्से में आकर आरोपी ने उनका पीछा किया और उन पर गोली चलाने का प्रयास किया। उसने निशाना उस छात्र पर साधा था, जिसने उसे सबसे ज्यादा परेशान किया था। लेकिन, उसका निशाना चूक गया और गोली दूसरे छात्र को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उस छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने छानबीन की और पाया कि मृतक का आरोपी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और वह केवल एक दुर्घटना का शिकार हुआ।

पिस्टल की बरामदी और पुलिस की कार्रवाई

हत्या के बाद आरोपी छात्र ने पिस्टल को अपने ननिहाल में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह कदम अपनी मानसिक स्थिति और गुस्से के कारण उठाया था। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र पहले से ही स्कूल में उत्पीड़न का शिकार हो रहा था और उसने इस उत्पीड़न का बदला लेने के लिए इस हिंसक कदम को उठाया।

सड़क जाम और प्रदर्शन

घटना के बाद कुछ छात्रों ने आरोपी छात्र के खिलाफ विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह देखा गया कि वही छात्र जो आरोपी को पहले परेशान कर रहे थे, अब प्रदर्शन कर रहे थे।

Read Also- Rajasthan CM Death Threat : राजस्थान CM भजनलाल शर्मा को मिली दूसरी बार जान से मारने की धमकी, जेल से हुआ कॉल

Related Articles