Home » Ranchi News : रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “समागम” के समापन पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा-भारत का पहला फैटी लिवर मुक्त शहर बनेगा रांची

Ranchi News : रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “समागम” के समापन पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा-भारत का पहला फैटी लिवर मुक्त शहर बनेगा रांची

Ranchi News : संजय सेठ ने रोटरी के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रोटरी का योगदान प्रेरणादायी और अनुकरणीय रहा है।

by Anand Mishra
Central Minister Sanjay Seth addressing Rotary District Conference Samagam in Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : रोटरी क्लब रांची के तत्वावधान में रांची क्लब परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “समागम” का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रांची को देश का पहला फैटी लिवर मुक्त शहर बनाने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। इसी अभियान के तहत फैटी लिवर की जांच और जन-जागरूकता के लिए छह करोड़ रुपये की लागत से चार अत्याधुनिक मोबाइल वैन शीघ्र ही रोटरी को दी जाएंगी। ये वैन रांची शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी।

बीमारी से लड़ने का सबसे प्रभावी तरीका समय पर पहचान

उन्होंने कहा कि बीमारी से लड़ने का सबसे प्रभावी तरीका उसकी समय पर पहचान है। यह अभियान केवल इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि व्यापक जन-जागरूकता का प्रयास है, जिसमें रोटरी की भूमिका अहम होगी।

संजय सेठ ने रोटरी के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रोटरी का योगदान प्रेरणादायी और अनुकरणीय रहा है। रोटरी केवल सेवा कार्य नहीं करती, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव रखती है।

महिला स्वयं सहायता समूहों को दी जाएंगी तीन करोड़ की सिलाई मशीनें

महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि रोटरी के माध्यम से आगामी माह तीन करोड़ रुपये की सिलाई मशीनें महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रदान की जाएंगी। इससे हजारों महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में सहायता मिलेगी और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

कार्यों की प्रगति और भावी योजनाओं की जानकारी

इससे पूर्व अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत प्रेसिडेंट इलेक्ट ललित त्रिपाठी ने की। ललित त्रिपाठी ने दूसरे दिन के सत्र की समीक्षा करते हुए रोटरी द्वारा संचालित सेवा कार्यों की प्रगति और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोटरी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

काउंसिल ऑफ लेजिस्लेशन का चुनाव

सम्मेलन के तीसरे दिन काउंसिल ऑफ लेजिस्लेशन के चुनाव भी संपन्न हुए, जिसमें सत्र 2026–29 के लिए पीडीजी जोगेश गंभीर एवं सत्र 2028–29 के लिए गवर्नर पद पर डॉ. अजय कुमार इलेक्ट हुए। चुनाव प्रक्रिया इलेक्शन ऑब्जर्वर पीडीजी दीपक कुमार, चेयरमैन पीडीजी राकेश प्रसाद, पीडीजी शिवप्रकाश बागड़िया और बैलेटिंग कमेटी चेयरमैन पीडीजी डॉ. बिंदु सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया का संचालन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता की देखरेख में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शाहिद पॉल और अजय छाबड़ा ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य, पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read Also: Ranchi HEC News : एचईसी कर्मियों को 31 माह से वेतन नहीं, प्रबंधन की सुविधाओं पर उठे सवाल

Related Articles