जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलाें के इंट्री कक्षा में राईट टू एजुकेशन (RTE) के तहत गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चाें के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटाें पर नामांकन के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है। इसके तहत 25 जनवरी से ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा। आवेदन फार्म भरने के लिए वेबसाइट का लिंक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय स्थित आरटीई सेल की ओर से 24 जनवरी काे जारी किया जाएगा। ऐसे में अभिभावक विभाग की ओर से जारी हाेने वाली सूचनाओं काे देखते रहे हैं।
इस लिंक पर जाकर अभिभावक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए अभिभावकाें काे 15 दिन का समय दिया जाएगा। ऐसे में विभाग ने सभी अभिभावकाें से आवेदन से संबंधित दस्तावेज तैयार रखने काे कहा है। जिसे आवेदन फार्म भरते समय सम्मिट करना हाेगा। विभाग का कहना है कि आवेदन के समय अभिभावक का आय प्रमाणपत्र, बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही अभिभावकाें काे अपना आधार नंबर सम्मिट करना हाेगा। मालूम हाे कि जमशेदपुर के निजी स्कूलाें में आरक्षित काेटे की कुल 2100 सीटें हैं। जिस पर बच्चाें का निशुल्क दाखिला (RTE )हाेगा। जबकि फीस सरकार देगी।
RTE : स्क्रूटनी भी हाेगी ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद इसकी स्क्रूटनी भी ऑनलाइन ही की जाएगी। आय व जन्म प्रमाणपत्राें की जांच के लिए संबंधित विभागाें काे वेबसाइट से जाेड़ा जाएगा। ऐसे में जिन विभागाें ने जाे प्रमाणपत्र जारी किया है उन तक अभिभावकाें द्वारा सम्मिट किए गए दस्तावेज पहुंच जाएंगे। जब संबंधित विभाग इसे ओके करेगा तभी आवेदन काे सही माना जाएगा। जबकि अगर किसी विभाग ने जारी दस्तावेज काे गलत बताया ताे उस आवेदन काे रद्द कर दिया जाएगा। स्क्रूटनी के बाद आवेदन फार्म काे एडमिशन के लिए स्कूलाें (RTE ) काे भेजा जाएगा। मालूम हाे कि यह पहली बार है जब निजी स्कूलाें के आरक्षित काेटे की सीटाें पर दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा।
अधिकतर निजी स्कूलाें में लाॅटरी की प्रक्रिया पूरी:
वहीं स्कूलाें के सामान्य काेटे की सीटाें पर दाखिले के लिए अधिकतर निजी स्कूलाें (RTE ) में लाॅटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने कहा कि जिन स्कूलाें में अभी तक लाॅटरी नहीं हुई है वे शुक्रवार तक लाॅटरी की प्रक्रिया पूरी कर लें। लाॅटरी में जिन बच्चाें का नाम चयनित किया गया है उनकी सूची शनिवार 20 जनवरी काे जारी की जाएगी। अभिभावक स्कूल के नाेटिस बाेर्ड के साथ ही वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकेंगे। इस सूची के आधार पर अधिकतर स्कूलाें में दाखिला 22 जनवरी से लिया जाएगा।
8 हजार सीटाें के लिए 70 हजार आवेदन फार्म भरे गए हैं:
जमशेदपुर के निजी स्कूलाें के इंट्री कक्षा में सामान्य काेटे के तहत करीब 8 हजार सीटें हैं। जिस पर नामांकन के लिए 70 हजार से अधिक आवेदन फार्म भरे गए हैं। ऐसे में हर एक सीट पर करीब 9 दावेदार हैं। यही वजह है कि नामांकन सूची जारी हाेने की तिथि नजदीक आने के बाद अभिभावकाें की धड़कनें बढ़ गयी हैं।
READ ALSO : ठंड का असर, झारखंड में स्कूलाें का समय बदला, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल