जमशेदपुर/RTE : निजी स्कूलाें के इंट्री कक्षा में राईट टू एजुकेशन के तहत गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चाें के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटाें पर नामांकन के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है। फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। इससे संबंधित लिंक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय स्थित RTE सेल की ओर से बुधवार काे जारी कर दिया गया। ऐसे में अभिभावक लिंक पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया। विभाग की ओर से अभिभावकाें से कहा गया है कि जाे अभिभावक आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित क्राइटेरिया काे पूरा कर रहे हैं वे आवेदन से संबंधित दस्तावेज तैयार कर अपने बच्चे के नामांकन के लिए ऑनलाइनन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय अभिभावक का आय प्रमाणपत्र, बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही अभिभावकाें काे अपना आधार नंबर सम्मिट करना हाेगा। मालूम हाे कि यह पहली बार है जब निजी स्कूलाें के आरक्षित काेटे की सीटाें पर दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा।
RTE : एडमिशन काे लेकर प्रमुख जानकारी:
:: आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर जाना हाेगा: http//rteeastsinghbhum.com
:: आवेदन फार्म भरने की तिथि 25 जनवरी से 10 फरवरी तक
:: दस्तावेज जो जरूरी हैं: अभिभावक का आय प्रमाणपत्र, आधार नंबर, बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और फाेटाे
निजी स्कूल में है 2100 सीट:
जमशेदपुर शहर में 70 से अधिक निजी स्कूल हैं जिसमें राई टू एजुकेशन (RTE) के तहत कुल 2100 सीटें आरक्षित हैं। इन सीटाें नामांकन की पूरी प्रक्रिया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यलय स्थित आरटीई सेल की ओर से संचालित किया जाएगा। आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद इसकी स्क्रूटनी हाेगी और उसमें जाे आवेदन सही पाए जाएंगे उसे दाखिले के लिए स्कूलाें काे भेजा जाएगा।
आवेदन के लिए यह है क्राईटेरिया:
निजी स्कूलाें के आरक्षित सीटाें पर गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चाें के एडमिशन की बात करें ताे इसके लिए वे बच्चे एलिजिबल हाेंगे जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 72 हजार या उससे कम हैं। इसके लिए सीओ कार्यालय की ओर से जारी आय प्रमाणपत्र ही मान्य हाेगा।
READ ALSO : कोल्हन विश्वविद्यालय (KU Jharkhand) ने पीएचडी(Phd) प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम किया घोषित