Home » RANCHI NEWS: राजधानी में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैंपिंग, DC ने की शुरुआत

RANCHI NEWS: राजधानी में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैंपिंग, DC ने की शुरुआत

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रांची जिला प्रशासन और पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पर्यटन जागरूकता अभियान का आयोजन 21 से 27 सितंबर तक किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को रूरल इमर्शन एंड कल्चरल सेलिब्रेशन प्रोग्राम के तहत कैंपिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और उप-विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने समाहरणालय परिसर से इच्छुक पर्यटकों की बस को हरी झंडी दिखाकर रातू प्रखंड के पाली गांव के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिला नजारत उप-समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह कार्यक्रम पर्यटकों को झारखंड के ग्रामीण जीवन, कला-संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य से जोड़ने का एक प्रयास है। कैंपिंग के दौरान पर्यटक स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुभव करेंगे, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय समुदायों को भी आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिलेगा।

इससे पहले 24 सितंबर को टैगोर हिल में सफाई अभियान और योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 130 पर्यटकों ने भाग लिया। इन गतिविधियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत संदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान न केवल झारखंड की खूबसूरत ग्रामीण और प्राकृतिक धरोहर से पर्यटकों को परिचित कराने का प्रयास है, बल्कि इसे विश्व पटल पर राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने का अवसर भी है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।



Related Articles

Leave a Comment