चेन्नई: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से मात दे दी। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। एडन मार्करम ने 91 रन का पारी खेली। केवश महाराज ने विजयी चौका लगाया।
पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया
इस मैच में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। पाकिस्तान को इस विश्व कप में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। अब अपने बाकी सभी मैच जीतने पर भी बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए किस्मत के भरोसे होगी।
पूरे ओवर नहीं खेल पाई पाकिस्तान की टीम:
इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में नौ विकेट खोकर 271 रन बना लिए और एक विकेट से मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए बल्ले से सउद शकील ने 52 और बाबर आजम ने 50 रन बनाए। शादाब खान ने भी 43 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए। गेराल्ड कोइत्जे को दो विकेट मिले।
एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका को संभाल:
दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 91 और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। वही विजई शॉट केशव महाराज ने लगाया पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर को दो-दो विकेट मिले।
READ ALSO : इंग्लैंड काे श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया, पूर्व विश्वचैंपियन पर बाहर हाेने का खतरा