Home » Sahibganj Port News : जलमार्ग से साहिबगंज पहुंचा ह्वाइट सीमेंट, सालभर बाद बंदरगाह पर शुरू हुआ जहाज का परिचालन

Sahibganj Port News : जलमार्ग से साहिबगंज पहुंचा ह्वाइट सीमेंट, सालभर बाद बंदरगाह पर शुरू हुआ जहाज का परिचालन

* बनारस से आया 300 टन सीमेंट, अब सड़क मार्ग से भेजा जायेगा सिलीगुड़ी व मालदा...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Sahibganj (Jharkhand) : झारखंड के साहिबगंज बंदरगाह पर बुधवार को एक बार फिर जलमार्ग के जरिए जहाज का आगमन हुआ। करीब एक साल बाद यहां बिरला कंपनी का जहाज ‘होमी जहांगीर भाभा’ पहुंचा, जो बनारस से 300 टन ह्वाइट सीमेंट लेकर आया था। बंदरगाह पर माल उतारने के बाद इसे ट्रकों के माध्यम से सिलीगुड़ी और मालदा भेजा जा रहा है।

फरक्का के बजाय साहिबगंज में हुआ अनलोडिंग

जानकारी के अनुसार, जहाज को पहले फरक्का में अनलोड किया जाना था, लेकिन वहां बेहतर अनलोडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण माल साहिबगंज बंदरगाह पर उतारा गया। यहां से माल की ढुलाई सुगमता से संभव हो सकी।

स्टोन चिप्स लेकर पटना जाएगा जहाज

अनलोडिंग के बाद इसी जहाज में स्टोन चिप्स लोड किए जाएंगे, जिन्हें पटना भेजा जाएगा। इनका उपयोग गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह पुल के निर्माण में किया जाएगा।

सालभर बाद बंदरगाह पर दिखी गतिविधि

करीब एक साल बाद साहिबगंज बंदरगाह से जहाज परिचालन शुरू हुआ है। पिछले साल ट्रायल के तौर पर यहां से स्टोन चिप्स भेजा गया था।

अब नियमित रूप से होगा जहाज परिचालन

साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने यहां से जल परिवहन की संभावनाओं को फिर से सक्रिय किया है। IWAI के साहिबगंज कार्यालय के प्रभारी अनुपम सिन्हा ने बताया कि अब नियमित रूप से यहां जहाज आएंगे और परिचालन होगा। बाहर से जहाज माल लेकर आएंगे और यहां से स्टोन चिप्स लोड कर अन्य राज्यों तक भेजे जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment