Home » Sahibganj Youth Murder : मेला में मांगे पैसे, खेत में मिली लाश : साहिबगंज में युवक की निर्मम हत्या

Sahibganj Youth Murder : मेला में मांगे पैसे, खेत में मिली लाश : साहिबगंज में युवक की निर्मम हत्या

by Rakesh Pandey
Sahibganj Youth Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैसे के विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। उस युवक का नाम श्रीलाल मुर्मू (23) है। वह पिंडरा गांव का रहने वाला था। उसका शव मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ीखुटाना मुढ़ी मील के पीछे खेत से बरामद किया गया। वहीं, दूसरी ओर इस मामले के मुख्य आरोपी राजेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Sahibganj Youth Murder : क्या है घटना

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलाल अपनी पत्नी मंझली हांसदा और बहनोई ताला बाबू टुडू के साथ कौड़ीखुटाना मेला देखने गया था। गुरुवार शाम को वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। शनिवार को गांव वालों ने परिवार को एक युवक का शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि शव श्रीलाल मुर्मू का ही है।

पैसे के लिए हुआ था विवाद, बहनोई ने देखी थी पूरी घटना

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के बहनोई ताला बाबू टुडू ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। उसने देर शाम मिर्जाचौकी थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि मृतक श्रीलाल मुर्मू और आरोपी राजेश राय के बीच पैसों का विवाद था। श्रीलाल मुंबई में मजदूरी करता था, जहां राजेश राय पर उसके 7,500 रुपये बकाया थे।

कौड़ीखुटाना मेले में जब श्रीलाल ने राजेश से अपने पैसे मांगे, तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश राय ने श्रीलाल पर हमला कर दिया। इस दौरान, उसने ताला बाबू टुडू पर भी चाकू से वार किया, जिससे उसके हाथ और पैर में चोट आई। जान बचाने के लिए ताला बाबू मेले की भीड़ में छिप गया। उसने बताया कि इसके बाद उसने देखा कि आरोपी राजेश राय, श्रीलाल को बहियार (खेतों) की ओर ले गया और चाकू से उसका गला रेत दिया।

Sahibganj Youth Murder : पुलिस की तत्परता और जांच

घटना की सूचना मिलने पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बिना देर किए कार्रवाई शुरू की। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया। पुलिस ने ताला बाबू टुडू के बयान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजेश राय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

Read Also- Latehar News: राहुल दुबे गिरोह के सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment