Home » Saranda IED Recovered : सारंडा में सर्च अभियान तेज, 5 किलो की IED बरामद

Saranda IED Recovered : सारंडा में सर्च अभियान तेज, 5 किलो की IED बरामद

by Anand Mishra
Saranda anti-naxal operation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय माओवादी नेताओं और उनके दस्तों के खिलाफ सुरक्षा बलों का विशेष संयुक्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में, एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जराईकेला थाना क्षेत्र के पहाड़ी और जंगली इलाके से 5 किलो वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

माओवादी नेताओं के खिलाफ जारी है तलाशी अभियान

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि माओवादियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ों में भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक छिपा रखे हैं। इसी सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीमें 7 अगस्त 2025 से सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।

क्षेत्र में कई कुख्यात नक्सली हैं सक्रिय

जानकारी के मुताबिक, माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत कई कुख्यात उग्रवादी इन दिनों अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं और विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं। 10 अगस्त को तलाशी अभियान के दौरान सारंडा जंगल के पहाड़ी इलाके से यह आईईडी बरामद हुई, जिसे बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। समय रहते इस आईईडी की बरामदगी से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Comment