रांची: विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित तिरिल छोटा डैम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सोमवार देर शाम स्कूटी और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक डैम साइड निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची विधानसभा थाना की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। इधर, दोनों युवकों की मौत से इलाके में शोक की लहर है।