चंडीगढ़ः, पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने BSF की अतिरिक्त बटालियनें तैनात की हैं। सीमा पर घुसपैठ और ड्रोन के ज़रिए तस्करी को रोकने के लिए BSF ने 9 नए टैक्टिकल मुख्यालय भी स्थापित किए हैं।
राज्य सरकार ने 5,500 होम गार्ड्स की भर्ती का ऐलान किया है, जो पंजाब पुलिस के बॉर्डर विंग में तैनात होंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे BSF की “दूसरी रक्षा पंक्ति” बताया।
पठानकोट सहित सीमावर्ती जिलों में सेना, BSF और SOG की संयुक्त निगरानी बढ़ा दी गई है। केंद्र जल्द ही BSF के लिए 16 नई बटालियनों और दो फॉरवर्ड हेडक्वार्टर्स को मंजूरी देने वाला है। यह कदम हालिया आतंकी घटनाओं और सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उठाए गए हैं।
Read Also-
Read Also- Live Update India Pakistan war : सेना ने जम्मू में दो JF-17 व एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया, गरजा भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम