पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के निकट फुटबाल मैदान के पास स्थित पेड़ के नीचे आठ-दस युवकों ने मिलकर रविवार की देर रात 36 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवती बेहोश हो गई। इसके बाद सभी युवक वहां से भाग निकले। दुष्कर्म के समय पीड़िता का मोबाइल छीन लिया गया। सोमवार की सुबह होश आने के बाद युवती पाडेरकोला चौक पहुंची।
यहां युवती ने कुछ लोगों को घटना की जानकारी दी। पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।
एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली से वापस लौटी थी। वह अपने प्रेमी के साथ रविवार की देर शाम अमड़ापाड़ा पहुंची थी। पुलिस मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी है। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर, एसआइ प्रेमचंद भगत, जलधर हेम्ब्रम, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अरुणिमा बागे, महेशपुर थाना प्रभारी आनंद पंडित, एसआइ मुकुल भगत पीड़िता के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। युवती ने पुलिस को आपबीती सुनाई। आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
युवती ने सुनाई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली में काम करती है। एक सप्ताह पूर्व वह घर लौटी थी। रविवार की शाम वह अपने प्रेमी के साथ बाइक में बैठकर अमड़ापाड़ा आई थी। वह करीब छह महीने से अपने प्रेमी से मोबाइल पर बातचीत करती रही। पीड़िता ने बताया कि अमड़ापाड़ा पहुंचने पर प्रेमी ने एक मिठाई दुकान में मिठाई खरीदी। इसके बाद उसे एक फुटबाल मैदान के पास लेकर गया। वहां पूर्व से घात लगाए बैठे आठ-दस युवकों ने युवती को पकड़कर एक पेड़ के पास ले गए। जहां सभी ने दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती बेहोश हो गई। पीड़िता को सोमवार की अल सुबह होश आया। पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अपने प्रेमी का नाम नहीं जानती है। पीड़िता अपने प्रेमी का नाम सिर्फ हेम्ब्रम जानती है। घटना के बाद प्रेमी भी फरार हो गया। एसडीपीओ ने पीड़िता के साथ मिठाई दुकान पहुंचकर दुकानदार से पूछताछ की।
पुलिस अधिकारी ने घटना पर मीडिया से क्या कहा
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। युवती अपने प्रेमी का नाम नहीं बता पा रही है। शीघ्र ही इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ
पाकुड़

