Home » Jamshedpur Thef: जमशेदपुर में दिनदहाड़े हुई चोरी, सिदगोड़ा में चोरों ने बंद घर से पार कर दिया नकदी समेत 1.15 लाख का सामान

Jamshedpur Thef: जमशेदपुर में दिनदहाड़े हुई चोरी, सिदगोड़ा में चोरों ने बंद घर से पार कर दिया नकदी समेत 1.15 लाख का सामान

अलमारी में 55 हजार रुपये नकद और लगभग 60 हजार रुपये मूल्य के गहने रखे थे।

by Mujtaba Haider Rizvi
sidgora thana (1jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के जाहेर टोला में गुरुवार की सुबह चोरों ने एक बंद घर पर धावा बोला। तकरीबन पांच युवकों ने दिनदहाड़े घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस कर अलमारी से नकद व गहने उड़ा ले गए। घटना के समय घर के सदस्य साकची बाजार में खरीदारी करने गए थे।

घर वापस आने पर मकान मालिक विनोद कुमार ने देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा हुआ है। विनोद ने बताया कि उनकी मां को कैंसर है। पांच अक्टूबर को इलाज के लिए उन्हें बाहर ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसके कारण अलमारी में 55 हजार रुपये नकद और लगभग 60 हजार रुपये मूल्य के गहने रखे थे। नकदी समेत कुल 1.15 लाख रुपये की चोरी हुई है।

घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर गेट को तोड़ कर अंदर घुस रहे हैं। इसके बाद अलमारी से नकद व गहने निकाल रहे हैं। सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज जब्त कर लिया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है। लोग दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment