रांचीः सिरमटोली फ्लाईओवर का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरहुल के मौके पर भी फ्लाईओवर का विरोध आदिवासी समुदाय के द्वारा किया गया। वहीं सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए। इस बीच सीएम ने वरीय पुलिस अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश जारी कर दिया। जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लिया है। वहीं सरकार को नौटंकी वाली सरकार करार दिया है। इतना ही नहीं एफआईआर करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि 30 मार्च को सिरम टोली फ्लाई ओवर के रैम्प को हटाने के लिए कुछेक लोगों ने जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया था। उग्र प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की और छीना झपटी की थी। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल और दंडाधिकारियों ने संयम का परिचय देते हुए विधि व्यवस्था का संधारण किया था। वहीं घटना के संदर्भ में चुटिया थाना में कांड संख्या 77/2025 दिनांक 30.3.2025 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया था।
डीजीपी को सीएम ने दिया निर्देश
प्राथमिक दर्ज करने की सूचना प्राप्त होने पर सरकार ने महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक झारखंड को यह निर्देश दिया है कि चूंकि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक ने वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को निर्देश दिया है कि इस कांड में कोई अग्रतार कार्रवाई नहीं की जाए।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करें सरकार: बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को नौटंकीबाज करार दिया है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध कर रहे आदिवासियों पर मुकदमा फिर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश बढ़िया नौटंकी है। साथ ही कहा कि पहले तो सरहुल पर्व मनाने वालों को डराने के लिए उनपर एफआईआर करो। फिर सहानुभूति बटोरने के लिये इस एफआईआर पर किसी पर कारवाई नहीं करने का निर्देश देकर विज्ञप्ति जारी कर दो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अगर सही में सरहुल पर्व की भावना का एहसास है तो सबसे पहले उन पुलिस वालों को निलंबित कर कठोर कार्रवाई करिये जिन्होंने ये एफआर्ईआर दर्ज किया है। अगर यह एफआईआर उनके आदेश से दर्ज नहीं हुआ है तो।
सरकार के खिलाफ सरना आदिवासी समाज सड़क पर: प्रतुल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि अबुआ सरकार के खिलाफ अब आदिवासी समाज सड़कों पर उतर आया है। उन्होंने कहा कि सिरमटोली फ्लाई ओवर के पास स्थित सरना स्थल की रक्षा को लेकर आदिवासी समाज लंबे समय से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कोई सार्थक पहल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को आदिवासी समाज से वार्ता कर इस गतिरोध को दूर करना चाहिए था, लेकिन वह इस मुद्दे पर उदासीन है। उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आदिवासी समाज ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया था।
साथ ही सवाल उठाया कि अगर मुख्यमंत्री खुद को आदिवासी का बेटा और आदिवासी मूलवासी की सरकार का हिस्सा मानते हैं, तो वह आंदोलनकारी आदिवासियों से बातचीत करने से क्यों बच रहे हैं? उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई आदिवासी समाज के हक और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए थी। मुख्यमंत्री को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर गतिरोध को दूर करना चाहिए।

