गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। डुमरी-गिरिडीह पथ पर मधुबन थाना के लटकट्टो पुलिस पिकेट के समीप मंगलवार आधी रात के बाद हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। स्कार्पियो कार, बाइक में टक्कर मारने के बाद पेड़ से जा टकराई, जबकि इस टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। बाइक पर दो लोग सवार थे, जबकि स्कार्पियो में चार लोग थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हुसैनी मियां व बबलू टुडू की पहचान हो पाई है।

बताया जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ आतकी निवासी हुसैनी मियां और छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी बबलू मांझी दोनों बाइक पर सवार होकर पारसनाथ स्टेशन से घर लौट रहे थे कि पिकेट के समीप स्कार्पियो से टक्कर हो गई। स्कार्पियो में धनबाद का नंबर अंकित है। सभी गिरिडीह से ईसरी जा रहे थे। सभी छह शव जब्त कर मधुबन थाना की पुलिस थाना ले गई है। स्कार्पियो पर सवार 4 लोगों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद मधुबन थाना निवासी मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


