Jamshedpur : जमशेदपुर के बिरसानगर में आंध्र समिति श्री श्री सोलापुरी माता कमेटी की ओर से पहली बार तीन दिवसीय माता सोलापुरी नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस भव्य आयोजन की शुरुआत मंदिर प्रांगण से हुई, जहां से सोलापुरी माता की झांकी को पूरे नगर में भ्रमण कराते हुए टेल्को स्थित गणेश मंदिर तक ले जाया गया।
नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने माता की झांकी में माता पार्वती, भोलेनाथ और माता काली के स्वरूपों को भी देखा। ढोल, नगाड़े और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ यह यात्रा पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। आंध्र समिति के अध्यक्ष वाई आनंद दुर्गा राव ने बताया कि यह आयोजन समिति का पहला प्रयास है और श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
2 जून को आज माता के भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन 3 जून को होगा, जब सोलापुरी माता की वापसी यात्रा गणेश मंदिर टेल्को से शुरू होकर बारीडीह स्थित सोलापुरी माता मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। इसके बाद भव्य प्रसाद वितरण के साथ तीन दिवसीय आयोजन का समापन होगा।
विशेष बात यह रही कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के सभी सोलापुरी माता मंदिरों ने इस आयोजन में एकजुटता दिखाई है और वे सब मिलकर माता के नगर भ्रमण में शामिल हुए हैं। केवल लोको कॉलोनी के मंदिर को छोड़कर सभी मंदिरों ने बारीडीह से माता की झांकी में भागीदारी की। इस मौके पर नोकलम्मा मंदिर के प्रेसीडेंट आनंद राव, माता पूजा कमेटी के अध्यक्ष नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।