

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के टिलु भट्ठा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण और गांजा कारोबार का खुलासा किया है। सोनारी थाना में पदस्थापित धनंजय कुमार सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मौके से पिस्टल, जिंदा गोली, मशीने, गांजा, नकदी और मोबाइल जब्त किए हैं।पुलिस के अनुसार, समीर सरदार, लखिन्द्र सरदार, विजय सरदार और विशाल सरदार सहित एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी टिलु सरदार के पुत्र बताए जा रहे हैं।कार्रवाई 23 अगस्त को शाम 4:30 बजे से 6:50 बजे तक की गई।

इस दौरान मौके से 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, एक देशी पिस्टल, हथियार बनाने के औजार, 1400 ग्राम गांजा, 2,41,600 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर आयुध अधिनियम 1959 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन छापेमारी अभियान जारी है।

