Home » ठेले के पास खड़ा था दुकानदार, तेज रफ्तार बाइक ने ले ली जान

ठेले के पास खड़ा था दुकानदार, तेज रफ्तार बाइक ने ले ली जान

पाटन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव की घटना, मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाम वारिस के रूप में हुई

by Yugal Kishor
speeding-bike-accident-palamu-shopkeeper-death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रजहरा गांव निवासी मोहम्मद गुलाम वारिस के रूप में हुई है। वह किशनपुर में श्रृंगार स्टोर नाम से दुकान चलाता था। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात दुकान बंद करने के बाद वह एक ठेले के पास खड़ा था, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वारिस गंभीर रूप से घायल हो गया।


स्थानीय लोगों और स्वजनों ने आनन-फानन में उसे मेदिनीराय मेडिकल कालेज-अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया। इधर, पाटन थाना की पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाइक चला कौन रहा था और वह हादसे के बाद कहां गया।
वारिस की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Read Also: पलामू के चैनपुर में नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव 22 घंटे बाद मिला, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Related Articles