मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 13,800 रुपये के जाली भारतीय नोट और 6,500 नेपाली जाली नोट बरामद किए गए हैं। जाली भारतीय नोट में 100 रुपये के 138 नोट शामिल थे। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबनी जिले के जयनगर के मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के बाद जब्त की गईं कई वस्तुएं:
एसएसबी के जवानों ने गहन चेकिंग के दौरान तस्कर के पास से 13,800 रुपये के जाली नोट के अलावा एक बजाज प्लेटिना बाइक, मोबाइल फोन, दो चांदी की अंगूठियां और एक घड़ी भी बरामद की।
सीमा पर बढ़ी सख्ती:
इस कार्रवाई के बाद एसएसबी के 48वीं वाहिनी के विवेक ओझा ने कहा, “इंडो-नेपाल सीमा खुली होने की वजह से तस्कर यहां से घुसने में कभी-कभी कामयाब हो जाते हैं, लेकिन अब गश्त तेज कर दी गई है। इसी कारण इस बार एक तस्कर को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है।” एसएसबी ने बताया कि सीमा पर अब अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि ऐसे तस्करों को पकड़कर उनके अवैध धंधों को रोका जा सके।
पुलिस को सौंपा गया तस्कर:
गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद ताहिर को बासोपट्टी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि तस्कर कहां से जाली नोट लेकर आया था और उसकी आपूर्ति नेटवर्क किस तरह काम करता है। इससे पहले भी इस सीमा क्षेत्र से कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और तस्करी के कई अन्य मामले सामने आए हैं। एसएसबी ने पहले भी सीमा के अंदर घुसने की कोशिश करने वाले विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों का कहना:
एसएसबी के अधिकारियों के मुताबिक, इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। सीमा क्षेत्र के खुलने के कारण तस्कर आसानी से अवैध सामान और नकली नोटों को भारत से नेपाल और नेपाल से भारत में भेजने की कोशिश करते हैं। लेकिन एसएसबी अब इस सीमा पर और सख्ती से निगरानी रख रही है ताकि तस्करी की घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके।

 
														
