Jamshedpur : एसएसपी किशोर कौशल ने अपराध को नियंत्रण में रखने के लिए ग्रामीण इलाकों के कुछ थानों के थाना प्रभारियों को बदल दिया है। छह थाना प्रभारियों को हटाया गया है। इनमें से कुछ पर गंभीर किस्म के आरोप थे। पोटका थाना प्रभारी पर एक महिला ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसे बिना वजह थाने पर बैठा कर रखा गया। इसी तरह, अन्य थाना प्रभारियों पर भी सुस्ती बरतने के आरोप थे। इसी वजह से इन थाना प्रभारियों को बदला गया है।
एसएसपी किशोर कौशल द्वारा जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के मकसद से इन छह थाना प्रभारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में केवल सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है, किसी भी इंस्पेक्टर का ट्रांसफर नहीं किया गया है। आदेश के साथ ही एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से अपने तैनाती वाले थाने में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
यह है पूरी कहानी
पोटका थाना के सामरसाई गांव की घटना में पोटका थाना प्रभारी को लपेटा गया है। उन पर तरह तरह के आरोप लगा कर एसएसपी ऑफिस में शिकायत की गई है। इस मामले में दाबांकी गांव के भोला शंकर पाल घटना वाले दिन सामरसाई गांव में थे। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन संजय प्रमाणिक के पिता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। संजय प्रमाणिक की बहन उसे बचाने गई तो उसके साथ मारपीट हुई। इस मारपीट में संजय की बहन बेहोश हो गई। उसके सर पर चोट आई। भोला शंकर भी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बाद में गंभीर हालत में संजय की बहन को एमजीएम ले जाया गया जहां से उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक पाई नहीं है। कैसे रिम्स जाएंगे। रवि होनहागा का कहना है कि इस मामले में उन्होंने घायल की मदद की। अपने खर्च पर घायल युवती को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका इलाज कराया। रविवार को रांची के रिम्स से घायल युवती को डिस्चार्ज कर दिया गया है। परिजन उसे लेकर पोटका पहुंच गए हैं। इसी मामले में थाना प्रभारी पर आरोप लगे हैं।
पोटका के थानेदार लाइन में
पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा को हटाकर गोलमुरी पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह एसआई मनोज मुर्मू को पोटका का नया थानेदार नियुक्त किया गया है। मनोज मुर्मू पूर्व में मानगो थाना में कार्यरत थे। यहां से उन्हें पोटका भेजा गया है।
राजीव कुमार बने गुड़ाबंदा थाना प्रभारी
गुड़ाबांदा थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो को हटा कर पुलिस लाइन भेजा गया है और उनकी जगह राजीव कुमार को गुड़ाबंदा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
अशोक कुमार बने कमलपुर थाना प्रभारी
गोविंदपुर के थाना प्रभारी अशोक कुमार को कमलपुर भेजा गया है। जबकि कमलपुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को पुलिस लाइन में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।
गोविंदपुर थाना प्रभारी बने अमित कुमार
अमित कुमार, जो पुलिस लाइन में तैनात थे, उन्हें अब गोविंदपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
शंकर कुशवाहा बने बहरागोड़ा थाना
शंकर कुशवाहा, जो पुलिस लाइन में कार्यरत थे, अब बहरागोड़ा थाना के नए थानेदार होंगे। उनके स्थान पर पूर्व प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा को पुलिस लाइन में भेजा गया है।
श्यामसुंदरपुर थाना
बर्मामाइंस थाना में पोस्टेड सुनील कुमार भोक्ता को अब श्यामसुंदरपुर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व प्रभारी अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।