Home » Stock Market : शेयर बाजार में तूफानी उछाल : Sensex में 1000 अंक की बढ़त, Reliance समेत ये 10 शेयर चमके

Stock Market : शेयर बाजार में तूफानी उछाल : Sensex में 1000 अंक की बढ़त, Reliance समेत ये 10 शेयर चमके

पिछले सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में एक शानदार उछाल आया, जो इस सप्ताह भी जारी है। सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 77,456.27 के स्तर पर पहुंच गया।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। बीते सप्ताह में जहां बाजार ने जोरदार बढ़त देखी थी, वहीं आज भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शानदार बढ़त के साथ खुला और एक बार फिर 1000 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई। इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी तगड़ी बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया। इस तेज रफ्तार में रिलायंस, कोटक बैंक, NTPC, पावरग्रिड जैसे प्रमुख शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया।

सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआती स्थिति

शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 77,456.27 के स्तर पर पहुंच गया। फिर ये तेजी जारी रही और सेंसेक्स 77,498.29 तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 77,907.42 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी इंडेक्स भी 150 अंक की बढ़त के साथ 23,515.40 के स्तर पर खुला और फिर यह 282 अंक से ज्यादा बढ़ते हुए 23,633.10 तक पहुंच गया।

तेजी के साथ खुलने वाले शेयर

सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने ग्रीन जोन में प्रवेश किया और शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की। इस दौरान करीब 2175 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि 472 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में लार्जकैप और मिडकैप शेयरों में तेजी का रुख था, जिनमें NTPC, L&T, कोटक बैंक, पावरग्रिड, ONGC, हीरो मोटोकॉर्प जैसे प्रमुख नाम शामिल थे। हालांकि, टाइटन, ट्रेंट, HDFC लाइफ और M&M जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

तेज दौड़ते ये 10 शेयर

आज के बाजार में कुछ शेयरों ने जोरदार उछाल मारी, जिनमें प्रमुख लार्जकैप शेयरों में NTPC (4.50%), कोटक बैंक (4.44%), एक्सिस बैंक (2%), रिलायंस (2.10%) और HDFC बैंक (1.70%) शामिल रहे। मिडकैप श्रेणी में IGL (3.46%), IREDA (3.29%), RVNL (3%) ने बढ़त बनाई। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में रेलटेल (8.83%) और Zentech (8.65%) ने सबसे तेज रफ्तार से कारोबार किया।

बीते सप्ताह में बाजार का प्रदर्शन

अगर पिछले सप्ताह की बात करें, तो भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 3,076.6 अंक या 4.16% चढ़कर 76,905.51 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 953.2 अंक या 4.25% की बढ़त के साथ 23,350.40 पर पहुंचा। इस तरह, पिछले सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में एक शानदार उछाल आया, जो इस सप्ताह भी जारी है।

Read Also- Martyrdom Day : PM मोदी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा

Related Articles