Home » चक्रधरपुर में JMM प्रत्याशी सुखराम उरांव को घेरने की की बनी रणनीति, सीकेपी को जिला और कराईकेला व टोकलो को प्रखंड बनाने को बनाया चुनावी मुद्दा

चक्रधरपुर में JMM प्रत्याशी सुखराम उरांव को घेरने की की बनी रणनीति, सीकेपी को जिला और कराईकेला व टोकलो को प्रखंड बनाने को बनाया चुनावी मुद्दा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर चक्रधरपुर में राजनीतिक हलचल तेज है। सभी प्रत्याशी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए संबंधित गठबंधन के सहयोगी दलों से मेलजोल बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में चक्रधरपुर के पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने एनडीए गठबंधन के घटक दल आजसू और जेडीयू के नेताओं से मुलाकात की। बैठक में आजसू के केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो और जेडीयू के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा मुख्य रूप से शामिल हुए। यह बैठक सिद्धार्थ महतो के घर पर हुई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आसन्न विधानसभा चुनाव में शशिभूषण सामड को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करना था। मीडिया से बातचीत में नेताओं ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड की बड़ी जीत की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बनते ही चक्रधरपुर के कराईकेला और टोकलो क्षेत्रों को अलग प्रखंड बनाया जाएगा और चक्रधरपुर को एक नया जिला बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र के विकास कार्यों में भी तेजी लायी जाएगी।

भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने अपने बयान में मौजूदा झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब इस सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने मौजूदा विधायक सुखराम उरांव पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। आजसू जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ महतो ने भी भरोसा दिलाया कि आजसू का हर कार्यकर्ता शशिभूषण सामड को समर्थन दे रहा है। अतः उनकी जीत सुनिश्चित है।

जेडीयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा के बंदगांव जैसे इलाकों में, जहां एनडीए को पहले कम वोट मिलते थे, वहां भी इस बार भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिलने की पूरी उम्मीद है। तीनों नेताओं ने एक स्वर में दावा किया कि प्रदेश में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और हेमंत सोरेन की सरकार को सत्ता से बाहर कर भाजपा नई सरकार बनाएगी। इस मुलाकात से एनडीए गठबंधन की चुनावी तैयारियों में मजबूती आयी है और चक्रधरपुर में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड को भारी समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Read Also- Jharkhand Assembly Elections: इरफान अंसारी नहीं चाहते कि हेमंत सोरेन दोबारा बनें CM…! हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज

Related Articles