Jamshedpur : सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी कैंपस के पास ड्रीम सिटी अपार्टमेंट में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। एनआईटी जमशेदपुर में कंप्यूटर साइंस का छात्र दिव्यांशु गांधी (20) पांचवीं मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दिव्यांशु मूल रूप से रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर का रहने वाला था। वह पिछले छह महीने से अपने माता-पिता के साथ ड्रीम सिटी अपार्टमेंट में किराये के मकान में रह रहा था। उसके पिता ब्रजकिशोर प्रसाद रेलवे में लोको पायलट हैं।
घटना के तुरंत बाद सोसायटी के लोगों ने घायल छात्र को टाटा मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दिव्यांशु पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
Read also – Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार