जमशेदपुर : एमजीएम में हाइडेटिड सिस्ट की हुई सफल सर्जरी, महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक गंभीर मरीज की सफल सर्जरी कर उसे नई जिंदगी मिली। मरीज लंबे समय से हाइडेटिड सिस्ट रोग से परेशान था। इसी बीच एमजीएम आया तो उसकी जांच हुई। इसके बाद बीमारी पकड़ में आई। एमजीएम में दूसरी बार इस तरह की सफल सर्जरी हुई है।

पठान अली पिछले तीन माह से असहनीय पेट दर्द से परेशान था
धालभूमगढ़ के दलकी गांव निवासी पठान अली (18) पिछले तीन माह से असहनीय पेट दर्द से परेशान था। इस दौरान उन्होंने कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन राहत कहीं नहीं मिली। एमजीएम के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एचआर खान ने बताया कि जांच कराई गई तो मरीज के लिवर में हाइडैटिड सिस्ट पाया गया।
इसे देखते हुए तत्काल सर्जरी कराने की सलाह दी गई। इसके बाद डॉ. एचआर खान के नेतृत्व युवक का लिवर का ऑपरेशन कर हाइडैटिड सिस्ट निकाला गया, जो करीबब 15 सेंटीमीटर का था। ऑपरेशन में डॉ. शालिनी, डॉ. सना और डॉ. नरेन ने भी सहयोग किया। एमजीएम अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत लगातार बड़ी-बड़ी सर्जरी हो रही है। आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है।
आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क हुई सर्जरी
मरीज के पास आयुष्मान कार्ड था। इस कारण से उसका सर्जरी निश्शुल्क हुआ। अगर मरीज के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो उसके इलाज पर लगभग 50 हजार रुपए तक का खर्च आता।
Read Also : प्राइवेट स्कूलों को CBSE का फरमान, स्कूल ड्रेस और बुक खुद बेची तो खत्म हो जाएगी मान्यता
अब मरीज को नहीं होगा पेट दर्द
डा. एचआर खान ने बताया कि ऑपरेशन के बाद युवक अब स्वस्थ है। उसके पेट में अब दर्द नहीं होगी। युवक ने बताया कि वह चिकन सेंटर में काम करता है। डॉ. एचआर खान ने बताया कि बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण लिवर में हाइडैटिड सिस्ट बनता है। सिस्ट को हटाने के लिए सर्जरी की एकमात्र रास्ता है। लिवर से निकाले गये सिस्ट के सैंपल को जांच में भी भेजा गया है।
READ ALSO : जमशेदपुर के उमा हॉस्पिटल में शव को चूहों ने कुतरा, जानिए, उसके बाद क्या क्या हुआ