Home » SUSPICIOUS DEATH OF FOOTBALL PLAYER : पूर्णिया में फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

SUSPICIOUS DEATH OF FOOTBALL PLAYER : पूर्णिया में फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले से एक दुखद और संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है। जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र स्थित हरिराही शंकरी गांव में एक मक्के के खेत में फुटबॉल खिलाड़ी फूलचंद सोरेन का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर एक बाइक गिरी हुई थी और आसपास की मक्के की फसल भी रौदी हुई थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह किसी हत्या का मामला हो सकता है।

फूलचंद सोरेन की अंतिम यात्रा

फूलचंद सोरेन, जो एक प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी थे, रविवार दोपहर सहरसा से पूर्णिया के बीकोठी के सिरसिया ग्राउंड में मैच की प्रैक्टिस के लिए निकले थे। उनके चाचा संजय सोरेन ने बताया कि शाम तक जब फूलचंद घर नहीं लौटे, तो परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की। सोमवार की दोपहर जब तलाश तेज की गई, तो फूलचंद का शव बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में मक्के के खेत से बरामद हुआ। शव के पास उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी।

फूलचंद के पिता का हत्या का आरोप:

मृतक के पिता देवन सोरेन ने आरोप लगाया है कि यह कोई साधारण दुर्घटना नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि फूलचंद को किसी ने फोन कर बुलाया था और वह अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे। इसके बाद उनका कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस को सूचना देने के बाद जब शव की तलाश की गई, तो यह दर्दनाक घटना सामने आई। देवन सोरेन ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या की गई है, उसे किसी ने फोन करके बुलाया था। मैं इस मामले में न्याय की उम्मीद कर रहा हूं।


पुलिस की जांच और परिस्थितियां:

घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शुरूआत में इसे सड़क दुर्घटना का मामला माना, लेकिन अब इस पर गहनता से जांच चल रही है। बड़हरा कोठी के सब इंस्पेक्टर शंकर ने कहा कि पहले दृष्टया यह सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवारवालों का आरोप हत्या का है, इस पर पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा।

आशंका और आरोप

इस घटना के बाद फूलचंद के परिवारवालों ने पुलिस पर दबाव डाला है और हत्या की सटीक जांच की मांग की है। परिवार के सदस्य फूलचंद के पिछले जीवन और उसके दोस्त-यारों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि मामले में सच्चाई का पता चल सके। हालांकि, पुलिस इस मामले को सड़की दुर्घटना मानते हुए जांच कर रही है और जल्द ही स्पष्टता आने की उम्मीद है।

यह घटना बिहार में फुटबॉल खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे अपराधों पर सवाल उठाती है। फूलचंद जैसे युवा खिलाड़ी की हत्या की बात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और न्याय की उम्मीद में परिवारवाले पुलिस प्रशासन से तेज और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

Read Also- Aman Sahu Encounter : झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को किया ढेर, मुठभेड़ में मारा गया

Related Articles