Home » Tata Motors Union Bye Election : फाउंड्री डिविजन सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Tata Motors Union Bye Election : फाउंड्री डिविजन सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में एक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। फाउंड्री डिविजन में रिक्त हुए एक कमेटी मेंबर की सीट पर चुनाव प्रक्रिया शुरू है। गुरुवार को इस सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन नामांकन पत्रों की जांच भी कर ली गई है। सभी के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

25 अप्रैल यानी शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने का दिन निर्धारित किया गया है। इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 138 है। जिन लोगों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, उनमें अखिलेश कुमार कपाही, अरविंद कुमार तिवारी, अमित, नीरज कुमार झा और अजय कुमार हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्र वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

26 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के नमूने का प्रकाशन होगा। 28 अप्रैल को मतदान का दिन है। मतदान के बाद इसी दिन मतगणना होगी और निर्वाचित सदस्य के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Related Articles