CHAIBASA: टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइन, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन और खोंदबोंद आयरन व मैंगनीज माइन को भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान राजस्थान के जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइन को खनन क्षेत्र की सर्वोच्च सात-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। यह देश की उन तीन खदानों में शामिल हो गई है, जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि 2016 में स्टार रेटिंग प्रणाली की शुरुआत के बाद पहली बार किसी खदान को 7-स्टार का दर्जा दिया गया है।नोवामुंडी माइन पिछले आठ वर्षों से लगातार पांच-स्टार रेटिंग हासिल करती आ रही थी।
पहली बार 5-स्टार रेटिंग
वहीं, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन को लगातार चौथी बार 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके साथ ही खोंदबोंद आयरन एवं मैंगनीज माइन को पहली बार पांच-स्टार रेटिंग प्रदान की गई है, जो कि टाटा स्टील के खनन क्षेत्र में सतत सुधार और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। स्टार रेटिंग प्रणाली भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा खनन क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मापने हेतु विकसित की गई है। यह मूल्यांकन प्रणाली खनन कार्यों की दक्षता, पर्यावरणीय संरक्षण, सुरक्षा मानकों का पालन, स्थानीय समुदायों के साथ भागीदारी और दीर्घकालिक सतत विकास जैसे मापदंडों पर आधारित होती है।
सम्मान समारोह में शामिल हुए मंत्री
इस अवसर पर भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नोवामुंडी आयरन माइन की ओर से जेनरल मैनेजर ओएमक्यू अतुल कुमार भटनागर और चीफ डी. विजयेंद्र ने पुरस्कार ग्रहण किया। जोड़ा ईस्ट माइन के लिए राजेश कुमार तथा खोंदबोंद माइन के लिए जी वी सत्यनारायण और अवनीश कुमार ने यह सम्मान प्राप्त किया।
सस्टेनेबल माइनिंग के लिए जताई प्रतिबद्धता
टाटा स्टील लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मटेरियल्स) संदीप कुमार ने कहा कि टाटा स्टील हमेशा से नवाचारी और जिम्मेदार खनन प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। कंपनी का उद्देश्य न केवल खनिज संसाधनों का संरक्षण करना है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा और आसपास के समुदायों के समग्र विकास में भी सक्रिय भागीदारी निभाना है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार टाटा स्टील की सतत खनन नीति और हरित तथा समावेशी भविष्य के प्रति हमारी निष्ठा का प्रमाण है। टाटा स्टील ने अपने खनन कार्यों में अत्याधुनिक तकनीकों और सर्वोत्तम खनन प्रथाओं को अपनाकर उद्योग जगत में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
READ ALSO: Chaibasa News : डीसी और एसपी ने गृह रक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा