Home » Tata Steel UISL’s Plan for New Water Connections : जमशेदपुर की बस्तियों में जलापूर्ति के लिए TSUISL देगी 5500 नये कनेक्शन

Tata Steel UISL’s Plan for New Water Connections : जमशेदपुर की बस्तियों में जलापूर्ति के लिए TSUISL देगी 5500 नये कनेक्शन

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंज के जमशेदपुर शहर में पानी की आपूर्ति (Water Supply) को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। इसके तहत शहर के विभिन्न बस्तियों में पानी की आपूर्ति की कवायद तेज कर दी गई है। टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी कंपनी, टाटा स्टील यूआइएसएल (Tata Steel UISL), इस योजना को लागू करने में जुटी हुई है। कंपनी ने एक कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत गोलमुरी दस नंबर बस्ती, महानंद बस्ती, नंदनगर, नामदा बस्ती गोलमुरी, कदमा रामजनमनगर, सोनारी कपाली बस्ती, सोनारी सिद्धु कान्हू बस्ती, सोनारी रुपनगर, कदमा ग्रीन पार्क और कदमा रामनगर जैसे प्रमुख इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।

5500 नए कनेक्शन देने की योजना

इस योजना के तहत, इन 10 बस्तियों में करीब 5500 नए पानी कनेक्शन दिए जाएंगे। इन कनेक्शनों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी बस्तियों के लोगों को कनेक्शन का फार्म दिया जा चुका है। अब तक लगभग 1800 फार्म भरे जा चुके हैं और करीब 1100 लोगों ने पानी कनेक्शन के लिए भुगतान भी कर दिया है।

कनेक्शन की प्रक्रिया

अब, कनेक्शन के लिए आवेदन देने वाले बाकी लोगों से भी जल्द ही कनेक्शन शुल्क वसूलने के बाद बारी-बारी से पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे नए कनेक्शन के लिए और आवेदन आएंगे, संसाधनों में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही, जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में हर किसी को पानी मिल सके, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।

संसाधनों का विकास

टाटा स्टील यूआइएसएल ने यह भी स्पष्ट किया कि नए क्षेत्रों से पानी की मांग बढ़ने के आधार पर संसाधनों का विकास किया जाएगा। इस कदम से शहर की पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है, और हर घर तक जल की पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी।

भविष्य में जल संकट का समाधान

बताया जाता है कि इस कदम से न केवल पानी की आपूर्ति बेहतर होगी, बल्कि शहर में जल संकट को भी कम करने में मदद मिलेगी। टाटा स्टील यूआइएसएल की यह पहल शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जिससे आने वाले समय में जमशेदपुर में पानी की कोई कमी नहीं होगी।

Related Articles