

जमशेदपुर| टाटा वर्कर्स यूनियन (Tata Workers Union) चुनाव में 145 कमेटी मेंबर के सीट के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ। कर्मचारियों के भारी उत्साह के बीच दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त हुआ। मतदान में 96.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। करीब 11400 मतदाताओं में 10992 (96.42 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कमेटी मेंबर के चुनाव में ही कई बड़े उलटफेर हुए हैं। कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह चुनाव हार गए हैं।

वहीं आरके सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, डाॅ. अशोक गुप्ता जैसे कई दिग्गज कमेटी मेंबरों को भी हार का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि हरिशंकर सिंह टीम टुन्नू के कोषाध्यक्ष थे और पूर्व के चुनाव में किंग मेकर रहे सतीश सिंह के मुख्य सिपह सलाहकार थे। एक साल पहले सतीश सिंह से मतभेद होने पर चुनाव की घोषणा के साथ ही खुद को महामंत्री का उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया था।

सतीश सिंह पर निजी टिप्पणी भी किया लेकिन चुनाव के नजदीक आने के साथ ही वापस टीम टुन्नू में आए गए थे। इससे पूरे यूनियन चुनाव में हरिशंकर सिंह की छवि खलनायक की बन गई थी और मतदाताओं ने उन्हें कमेटी मेंबर के चुनाव में ही हरा दिया।

मतदानकर्मी 5.30 बजे सुबह यूनियन परिसर में जुटे
मतदान का कार्य में 300 से अधिक ट्रेड अप्रेंटिस कर्मियों को लगाया गया था। मतदानकर्मियों को सुबह 5.30 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन बुलाया गया था। इन लोगों को फिर बसों से मतदान स्थल भेजा गया। सुबह 7 बजे सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरओ सीएच श्रीनिवास राव के देखरेख में मतदान शुरु हुआ। मतदान में कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया परिणामस्वरुप में मतदान समाप्त होने तक दोपहर 3 बजे तक 96.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया।
मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियों को सील कर स्टीलेनियम हॉल लाया गया। यहां टेबुल बार शाम छह बजे से मतगणना शुरु हुई। मतगणना के रुझान के मुताबिक महामंत्री और अध्यक्ष के अधिकांश समर्थकों को हार का मुंह देखना पड़ा। कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह जहां एच ब्लास्ट फर्नेस से चुनाव हार गए। वहीं अध्यक्ष पद पर दावेदारी करनेवाले सीआरएम से प्रत्याशी अशोक कुमार गुप्ता भी चुनाव हार गए।
(Tata Workers Union)
इसके अलावा एलडी-1 से कलवंत सिंह, पीएफ ट्रस्टी जोगिंदर सिंह जोगी, प्रदीप पंडित, ए-एफ ब्लास्ट फर्नेस से पुष्कर, कुंदन सिन्हा, पावर हाउस से सीएसपी सिंह, इलेक्ट्रिकल से पूर्व सहायक सचिव आरके सिंह, सरफराज, पूर्व सहायक सचिव सीएस झा कमेटी मेंबर का चुनाव हार गए हैं। देर रात तक मतगणना जारी था। मतगणना के रुझानों के मुताबिक एनएस ग्रेड के अधिकांश प्रत्याशियों की जीत होने का दावा किया जा रहा है। कमेटी मेंबरों के चुनाव के बाद पदाधिकारियों का चुनाव होगा। इस चुनाव में नवनिर्वाचित कमेटी मेंबर वोट डालेंगे।
चुनाव के दौरान घायल हुए अध्यक्ष टुन्नू चौधरी
कमेटी मेंबरों के चुनाव के दौरान अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी अपने समर्थक कमेटी मेंबरों को जीताने के लिए कंपनी परिसर में चुनाव कर रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से वे गिर गए तथा उनके पैर में चोट लग गई। आनन फानन में उन्हें टीएमएच लाया गया जहां डाक्टरों ने इलाज किया इसके बाद वे फिर कंपनी परिसर स्थित मतदान केंद्र पहुंच गए।
विभागवार निर्विरोध चुने जाने वाले प्रत्याशी के नाम
ए-एफ ब्लास्ट फर्नेस – राजू महतो
कोक प्लांट – राजेश कुमार सिंह, दीपराज रजक, संजय कुमार पांडेय, उदय कुमार झा
आई ब्लास्ट फर्नेस – संजीव कुमार चौधरी आरएमएम – सुब्रत सिन्हा, ददन शर्मा, राकेश पति दुबे, शमशेर आलम सिंटर प्लांट – प्रमोद कुमार सिंह, अविनाश सिंह, राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार पांडेय, शिवेश वर्मा
एविएशन – दिलीप कुमार
मेडिकल सर्विसेस – शिव शंकर प्रसाद प्रिक्योरमेंट – उमेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह सीआरएम बारा – बालाजी भगत, अजय कुमार चौघरी सीआरएम – सरोज पांडेय, संदीप कुमार बेहरा
हॉट स्ट्रीप मिल – मोहन सिंह, निरंजन महापात्रा, अजय कुमार मिश्रा, राकेश कुमार
एलडी-2 एंड स्लैब कास्टर – आमोद दुबे, मंगल महतो, राजेश कुमार झा, गुरशरण, शाहनवाज आलम, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, संजय कुमार पांडेय
एलडी-3 – श्याम बाबू, शिवरंजन कुमार
कैपेबिलिटी सर्विसेस – राजीव कुमार चौधरी
इआर एंड सर्विसेस पूल – प्रदीप कुमार सरकार
सेफ्टी – संतोष कुमार सिंह, जयशंकर सिंह
प्लानिंग – विमल कुमार
न्यू बार मिल – सतीश कुमार सिंह
एमडी ऑफिस – संजय कुमार पांडेय
साइंटिफिक सर्विसेस – ओमप्रकाश सिंह
टीएंडडी, इलेक्ट्रिकल – आरके सिंह
इंजीनियरिंग सर्विसेस – बिजेंद्र कुमार साह
इक्यूपमेंट मेंटनेंस सर्विसेस – राजकुमार, विनोद कुमार ठाकुर
फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट – परितोष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार
पावर हाउस-3 – राकेश कुमार सिंह
स्पेयर मैनुफैक्चरिंग डिपार्टमेंट – दिनेश कुमार
ट्यूब्स डिवीजन – धनंजय, ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश रंजन सिंह
लाइम प्लांट – संजीव कुमार चौधरी टुन्नु, हेमंत कुमार
मर्चेंट मिल- जेपी सिंह,
एलडी 2 – गुंजन वर्मान्यू बार मिल – संजय कुमार सिंह
कोक प्लांट – सच्चिदानंद शर्मा, शशि भूषण पिंगुआ, रमेश चंद्र झा सिंटर प्लांट – सतीश कुमार सिन्हा उर्फ भोला सिंह
एलडी 3 – शशिकांत बेहरा
एलडी 1 – जसपाल सिंह
एसएमडी – मनोज कुमार मिश्रा
ट्यूब डिवीजन – मनोज कुमार मिश्राटाटा वर्कर्स यूनियन के अब तक के अध्यक्ष व उनका कार्यकाल
1. एसएन हलदर (वर्ष 1920-22)
2. सीएफ एंड्रूज (वर्ष 1922-28)
3. नेताजी सुभाषचंद्र बोस (1928-36)
4. प्रो. अब्दुल बारी (वर्ष 1936-47)
5. माइकल जॉन (वर्ष 1947-77)
6.वीजी गोपाल (वर्ष 1977-93)
7.एसके बेंजामिन (वर्ष 1993-2002)
8.आरबीबी सिंह (वर्ष 2002-05)
9.रघुनाथ पांडेय (वर्ष 2006-12)
10. पीएन सिंह (वर्ष 2012-15)
11. आर रवि प्रसाद (वर्ष 2015- 21)
12. संजीव कुमार चौधरी
READ ALSO: फरवरी महीने में कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जान लीजिए….
