Jamshedpur : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थापित डिप्टी सीटीआई प्रेम लता (52) की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रेम लता के पति अनिल कुमार पोद्दार के अनुसार, रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद वह कुर्सी पर बैठकर आराम कर रही थीं, तभी उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घबराकर अनिल कुमार कार निकालने गए, लेकिन जब वे वापस लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी बेसुध पड़ी हैं और मुंह से झाग निकल रहा है।
आनन-फानन में एक पड़ोसी की मदद से वे उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने परिवार के साथ रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में रहती थीं। घटना के बाद से रेलवे के चेकिंग स्टाफ और कामर्शियल विभाग में शोक की लहर है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।