Home » Jamshedpur Trains : टाटा नगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद, जानें इन ट्रेनों के नाम

Jamshedpur Trains : टाटा नगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद, जानें इन ट्रेनों के नाम

ये बदलाव अस्थायी रूप से लागू किए गए हैं, जिसमें कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ को आंशिक रूप से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग और समय में भी फेरबदल किया गया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur train (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने टाटा नगर क्षेत्र को प्राथमिकता में रखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए हैं। ये बदलाव अस्थायी रूप से लागू किए गए हैं, जिसमें कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ को आंशिक रूप से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग और समय में भी फेरबदल किया गया है।

68077/68078 आद्रा–वार–आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन 25 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक पूरी तरह रद्द रहेगी। इसी प्रकार 68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर 31 अगस्त को रद्द रहेगी। 68056/68060 टाटा–आसनसोल–बोकारो मेमू पैसेंजर 26 अगस्त को केवल आद्रा तक ही चलेगी और आद्रा से आगे की सेवा रद्द रहेगी।

13503/13504 बर्धमान–हटिया–बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 26, 28, 29 और 31 अगस्त को गोमो तक ही संचालित होगी, और गोमो से हटिया के बीच सेवा रद्द रहेगी। इसी तरह 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस 25 से 29 अगस्त और 31 अगस्त तक बोकारो से प्रारंभ होकर केवल धनबाद तक ही जाएगी।

टाटा नगर से जुड़ी 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस 31 अगस्त को 90 मिनट विलंब से रवाना होगी। वहीं 18601 टाटा–हटिया एक्सप्रेस 27 अगस्त को सीएनआई, जीडीबीआर और मुरी मार्ग से होकर चलेगी, जो इसके नियमित मार्ग से भिन्न रहेगा।

कुछ ट्रेनों का संचालन दीर्घकालिक रूप से प्रभावित रहेगा। 68029/68030 राउरकेला–झारसुगुड़ा–राउरकेला मेमू और 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया एक्सप्रेस 10 सितम्बर तक रद्द रहेंगी। इसके अतिरिक्त 18109/18110 टाटा–निर्मलनगर–टाटा एक्सप्रेस भी विभिन्न तिथियों को रद्द रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने 18477/18478 उत्कल एक्सप्रेस और 20818 नई दिल्ली–भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के मार्गों में भी परिवर्तन किया है, जिससे टाटा नगर और आस-पास के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन या आधिकारिक स्रोत से ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

रेलवे प्रशासन का यह कदम टाटा नगर क्षेत्र को केंद्र में रखते हुए रेलवे संचालन को सुचारु और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।

Related Articles

Leave a Comment