Home » Jamshedpur News : टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, कई ट्रेनें रद्द, जानिए पूरी लिस्ट

Jamshedpur News : टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, कई ट्रेनें रद्द, जानिए पूरी लिस्ट

by Rakesh Pandey
Indian Railways Update : Cancelled
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर से चलने वाली और उससे होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जहां कुछ ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है, वहीं आद्रा रेल मंडल में हो रहे विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट किया गया है और एक ट्रेन को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। इस परिवर्तन से खासतौर पर टाटानगर, चांडिल और आस-पास के यात्रियों पर असर पड़ेगा।

रेलवे की ओर से मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार हटिया-दुर्ग (08185/08186) एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा 1 जुलाई 2025 से 1 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन पूर्ववत अपने निर्धारित समय, ठहराव और डिब्बों की संरचना के साथ चलेगी। इसी प्रकार शालीमार, अजमेर, दीघा, विजयनगरम और पुरी के बीच चलने वाली ट्रेनों की अवधि भी विभिन्न तिथियों तक बढ़ाई गई है, ताकि यात्रियों को त्योहार और भीड़ के समय अतिरिक्त सुविधा मिल सके।

वहीं दूसरी ओर, आद्रा रेल मंडल में आवश्यक विकासात्मक कार्यों के कारण कई लोकल ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। इसमें प्रमुख रूप से 68045/68046 आसनसोल-आद्रा मेमू और 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेनों को 23 से 29 जून के बीच विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है। इसके अलावा, 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू ट्रेन को 24 और 28 जून को केवल आद्रा तक चलाया जाएगा। इसी प्रकार 68079/68080 भोजुडीह-चंद्रपुरा ट्रेन को भी महूदा तक सीमित कर दिया गया है।

सबसे महत्वपूर्ण बदलाव 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस में किया गया है, जो 24 जून 2025 को अपने सामान्य मार्ग की बजाय चांडिल, गुंडा बिहार होते हुए मुरी के रास्ते चलाई जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य और मार्ग की अद्यतन जानकारी रेलवे के आधिकारिक माध्यमों से प्राप्त करें।

रेल प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है और कहा है कि ये बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और रेल संरचना के विकास के लिए आवश्यक हैं।

Read Also- Palamu Death Drownning : 72 घंटे में छह लोगों की डूबकर मौत, पांच बच्चे शामिल, एक लापता की तलाश जारी

Related Articles