Home » TEJASHWI YADAV : चाचा से ऐसी बेरुखी कि जन्मदिन पर बधाई तो दी लेकिन नाम नहीं लिया, पूछा- 20 साल बाद भी ‘खटारा सरकार क्यों चलेगी?’

TEJASHWI YADAV : चाचा से ऐसी बेरुखी कि जन्मदिन पर बधाई तो दी लेकिन नाम नहीं लिया, पूछा- 20 साल बाद भी ‘खटारा सरकार क्यों चलेगी?’

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार को एक नई दिशा देने के लिए नीतीश कुमार और उनके गठबंधन को हटाने की आवश्यकता है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 75 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और आम जनता ने उन्हें बधाइयां दी। लेकिन विपक्षी दलों, खासकर राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम को बधाई देने के साथ-साथ उनकी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए।

बर्थडे बधाई के साथ जोरदार हमला:

तेजस्वी यादव ने सीएम को उनके जन्मदिन की मुबारकबाद दी, लेकिन साथ ही एक ऐसी टिप्पणी की जो सोशल मीडिया पर छा गई। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार की तुलना एक खटारा गाड़ी से की और जनता से अपील की कि जैसे 15 साल पुरानी गाड़ी को चलाने की अनुमति नहीं दी जाती, वैसे ही इस 20 साल पुरानी सरकार को भी बदल दिया जाए। तेजस्वी ने कहा, “अगर 15 साल पुरानी गाड़ी प्रदूषण फैलाती है तो फिर 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलनी चाहिए?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सरकार हर गांव, हर टोला में गरीबी, बेरोज़गारी और अपराध का ‘प्रदूषण’ फैला चुकी है।

‘खटारा सरकार’ का आरोप:

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस खटारा सरकार ने 20 सालों में बिहार की हालत खस्ता कर दी है। इस सरकार के कारण न केवल बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी बढ़ी है, बल्कि बिहार के युवा भी बेहतर भविष्य के लिए राज्य से पलायन कर रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने दो पीढ़ियों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है और अब यह सरकार बिहारवासियों के लिए बोझ बन चुकी है।

‘नया बिहार’ का वादा:

नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के युवाओं को अपने संदेश में यह भी कहा कि वे अब पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि बिहार को इस ‘खटारा सरकार’ से मुक्ति मिलनी चाहिए। तेजस्वी ने स्पष्ट तौर पर कहा, “बिहार के युवा अब ठान चुके हैं कि वे इस पुरानी और जर्जर सरकार को हटा कर एक नई सोच, नई नीति और विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार लाएंगे।”

जन्मदिन के मौके पर नाम न लेने पर चर्चा:

एक और दिलचस्प बात यह रही कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई जरूर दी, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं लिया। अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर तेजस्वी ने लिखा, “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई,” लेकिन किसी भी तरह से नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया। यह एक राजनीतिक इशारा भी माना जा रहा है, जहां तेजस्वी ने बधाई तो दी, लेकिन अपने हमले से बाज नहीं आए।

‘बिहार को नया दिशा देने की जरूरत’:

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार को एक नई दिशा देने के लिए नीतीश कुमार और उनके गठबंधन को हटाने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि बिहार के युवा अब बदलाव चाहते हैं और एक नई, विश्वसनीय और जोश से भरी सरकार देखना चाहते हैं।

Read Also- CM नीतीश कुमार का 75वां जन्मदिन : 59,028 शिक्षकों को मिली विशेष नियुक्ति, सशक्त शिक्षा प्रणाली की ओर महत्वपूर्ण कदम

Related Articles