Home » Bihar News : शहीद सौरभ के परिजनों से मिलने जहानाबाद पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा– भारत के लिए पंचायत करने वाला अमेरिका कौन?

Bihar News : शहीद सौरभ के परिजनों से मिलने जहानाबाद पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा– भारत के लिए पंचायत करने वाला अमेरिका कौन?

तेजस्वी यादव ने कहा, “यह पहली बार है जब आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने इस क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब दिया और सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जहानाबाद (बिहार): बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को जहानाबाद जिले के लोदीपुर गांव पहुंचकर छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए पार्टी की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भारत-पाक संबंधों, अमेरिकी हस्तक्षेप और आतंकवाद के मुद्दों पर तीखे बयान दिए।

परिजनों को दी सांत्वना, आर्थिक सहायता का भरोसा

शहीद सौरभ कुमार का परिवार अत्यंत गरीब है। इस पर चिंता जताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “राजद परिवार शहीद के परिजनों को अकेला नहीं छोड़ेगा। उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी। पार्टी की ओर से आर्थिक मदद की व्यवस्था की जा रही है।” ज्ञात हो कि सौरभ कुमार छत्तीसगढ़ में तैनात थे और बीमारी के कारण उनका निधन हुआ था।

भारत के मामले में अमेरिकी हस्तक्षेप पर उठाए सवाल

अमेरिका द्वारा भारत-पाक संबंधों में मध्यस्थता की कोशिशों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे लोग मारे गए हैं, इसमें अमेरिका का क्या काम है? और वह कौन होता है हमारे देश की पंचायती करने वाला?” उन्होंने कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।

तिरंगा यात्रा पर कहा – पाकिस्तान में निकालें यात्रा

देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं चाहता हूं कि तिरंगा यात्रा पाकिस्तान में निकाली जाए। भारत में तो हर नागरिक का तिरंगे से प्रेम स्वाभाविक है, यह दिखावा नहीं होना चाहिए।”

पहलगाम आतंकी हमले पर सेना की सराहना

हाल ही में हुए पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “यह पहली बार है जब आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने इस क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब दिया और सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया। सेना आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में पूरी तरह सक्षम है।”

संसद के विशेष सत्र की मांग: सेना को धन्यवाद देने की पहल

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर सेना को औपचारिक रूप से धन्यवाद दिया जाए। उन्होंने कहा, “संसद लोकतंत्र का मंदिर है और वहां सभी दलों को एकजुट होकर भारतीय सेना के पराक्रम का सम्मान करना चाहिए।

Read Also- JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिली यूनिसेफ प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी, बच्चों के समग्र विकास पर हुई चर्चा

Related Articles