Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत हिल व्यू स्कूल के समीप मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से आ रही कार और टेंपो की जोरदार टक्कर में टेंपो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो कई फीट तक घिसटता चला गया।
इस दुर्घटना में टेंपो सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, हालांकि किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
दुर्घटना के कारण कुछ समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर जल्द सामान्य कर दिया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
साकची मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मो. कैफ उर्फ स्मोलू (22) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर को हुई मारपीट की घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद से आरोपी लगातार फरार था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था।
इस बीच साकची थाना में पदस्थ एएसआई कामता प्रसाद सिंह को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर के आसपास देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जामा मस्जिद तिलजुवा रोड के पास छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।
थाना लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

