Home » Dumka Crime : दुमका में उचक्कों का आतंक: फिर उड़ाई पांच लाख की हीरा जड़ित चेन

Dumka Crime : दुमका में उचक्कों का आतंक: फिर उड़ाई पांच लाख की हीरा जड़ित चेन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : नगर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार सुबह फिर से दो बाइक सवार उचक्कों ने एक 65 वर्षीय महिला नारायणी देवी को अपना निशाना बनाया और उनके गले से हीरा जड़ित वजनी चेन छीनकर फरार हो गए। तीन दिनों में यह तीसरी घटना है, जिससे महिलाओं में भय का माहौल है।

CCTV में कैद हुए आरोपी, पुलिस तलाश में जुटी

घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें रविवार को दो महिलाओं से चेन छीनने वाले वही दो युवक नजर आए। पुलिस अब दोनों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

रंग खरीदने के बहाने कर रहे थे इंतजार

चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों युवक पहले से अग्रसेन भवन के पास मौजूद थे। जब नारायणी देवी घर से निकलीं और टोटो का इंतजार करने लगीं, तभी एक युवक बाइक से उतरा और रंग बेचने वाले दुकानदार से दाम पूछने लगा। फिर कुछ देर बाद अपने साथी के पास गया, बाइक पर बैठा और पीछे से झपट्टा मारकर चेन लेकर फरार हो गया।

पुलिस का डर नहीं, बेखौफ घूम रहे हैं उचक्के

शहर में लगातार तीन वारदातें करने के बावजूद अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है। खास बात यह है कि जिन कपड़ों में उन्होंने रविवार को वारदात की थी, उनमें से एक युवक ने वही कपड़े पहन रखे थे। केवल दूसरे ने टीशर्ट की जगह शर्ट बदली थी। इससे साफ होता है कि उन्हें गिरफ्तारी का कोई भय नहीं है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगातार बढ़ रही चेन छिनतई की घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read also-Mango Flyover : 57 में से 37 फाउंडेशन व 21 पियर बन चुके, जानें कब हो जाएगा तैयार

Related Articles