अयोध्या : माघ पूर्णिमा के दिन रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बुधवार को इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे कि राममंदिर को रात एक बजे तक खाले रखना पड़ा। ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, करीब 4.50 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। इससे पहले 26 जनवरी 2024 को चार लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे, जो अब तक एक दिन में दर्शन करने वाली सबसे बड़ी संख्या थी।
राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी। इसके बाद पहली बार 26 जनवरी को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के कारण तब से लेकर अब तक का यह रिकॉर्ड टूट गया है।
व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए देर रात तक जुटे रहे चंपत राय
मंदिर में इतनी भीड़ होने के कारण व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र देर रात तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जुटे रहे। मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि इससे पहले राममंदिर में इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं उमड़ी थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गेट नंबर तीन के पास सभी रास्ते खोल दिए गए, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया गया। यह रास्ता सप्तऋषि मंदिर और कुबेर टीला होते हुए रामपथ की ओर निकलता है, जहां से रेलवे स्टेशन का रास्ता है।
Read Also: महाकुंभ 2025: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, जाना पड़ सकता है जेल!